- Advertisement -
: बाहर के बर्गर खाकर हो गए है बोर? ट्राई करें हमारे साथ मैकडोनाल्ड्स स्टाइल मैक आलू टिक्की बर्गर ( McDonalds Style McAloo Tikki Burger ) की रेसिपी को और जीते सबका दिल। ।
McDonald’s Style MC Aloo Tikki Burger
किसे नहीं पसंद मैकडॉनल्ड्स स्टाइल के मैक आलू टिक्की बर्गर खाना पसंद नही ? ट्राई करें हमारे साथ यह डिश, घर पे बनाके बच्चे भी होंगे खुश।
Ingredients
- 2 बन बर्गर वाले
- 1 पैकेट लेट्यूस के पत्ते
- 2 tbsp टोमैटो सॉस
- 3 Tbsp मेयोनेज़
- 1 प्याज़ गोल कटी हुई
- 2 उबले हुए आलू
- 2 tbsp कॉर्न फ्लौर
- स्वादानुसार नमक
- 2 tbsp रेड चिल्ली फ्लेक्स
- 2 tbsp काली मिर्च पाउडर
- तलने के लिए तेल
- चीज़ स्लाइस जरूरत के हिसाब से
Instructions
- एक बड़े कटोरे में उबले हुए आलू, कॉर्न स्टार्च, चिल्ली फ्लेक्स, नमक स्वाद अनुसार,काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर ले।
- इसे हल्के तेल में शैलो फ्राई करें।
- अब बन को आधा काट के, घी लगाकर हल्का सा तवा पर सेख लेंगे, एक तरफ टोमैटो सॉस लगाए,दूसरे तरफ मेयोनेज़।
- टोमैटो वाले हिस्से में लेट्यूस के पत्ते, प्याज के स्लाइस लगाए, टिक्की लगाए और चीज़ के स्लाइस लगाए।
- एक बार फिर प्याज की स्लाइस लगाके मेयोनेज़ वाला बन लगाके सर्व करें।
Nutrition
Serving: 1BurgerCalories: 195kcalCarbohydrates: 12.6gProtein: 9.5gFat: 6.8g
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -