Peanut Butter Cookies Recipe: घर पर बनाएं बाजार से भी बेहतर क्रंची, टेस्टी पीनट बटर कुकीज़!

0
96
- Advertisement -

यदि आप कहीं जल्दी में हैं खाने में कुछ नहीं हैं, तो आप परेशान हो सकते हैं। इसके लिए आप घर पर पीनट बटर बना सकते हैं, जिसे एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखेंगे तो यह कई दिनों तक चल जाते हैं।

मुंगफली और बटर के मिश्रण से बनाएं गए कुकीज़ खाने में स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिकता से भरपूर स्नैक्स है। आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताऐंगे कि किस तरह से आप पीनट बटर कुकीज़ (Peanut Butter Cookies Recipe In Hindi) बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Peanut Butter Cookies Recipe

AvatarShaikh Almina
Peanut Butter Cookies Recipe: यदि आप कहीं जल्दी में हैं खाने में कुछ नहीं हैं, तो आप परेशान हो सकते हैं। इसके लिए आप घर पर पीनट बटर बना सकते हैं, जिसे एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखेंगे तो यह कई दिनों तक चल जाते हैं।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 35 minutes
Course Dessert, healthy sweets, indian sweets
Cuisine Indian
Servings 4 People
Calories 35 kcal

Ingredients
  

पीनट बटर कुकीज़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Peanut Butter Cookies Recipe Ingredients)

  • ½ कप शहद
  • 3 बड़ा चम्मच पीनट बटर
  • 2 मसला हुआ केला
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्मच वेनिला एक्सट्रेक्ट
  • ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • ½ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 कप रोल्ड ओट्स
  • ½ कप सेमी-स्वीट चॉकलेट चिप्स

Instructions
 

पीनट बटर कुकीज़ बनाने की विधि (Peanut Butter Cookies Recipe In Hindi)

  • सबसे पहले आप एक बाउल में शहद और पीनट बटर को डालकर मिक्स कर लें। फिर इसमें आप मैश किया केला और मक्खन डालकर अच्छी तरह से फेंटे।
  • फिर अंडे को फेंटने के लिए आप इसमें व्हिस्क का उपयोग करें और फिर इसमें वैनिला एसेंस मिलाएं।
  • इसके बाद आप दूसरे बाउल में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, ओट्स दालचीनी और चॉकलेट चिप्स को डालकर सारी सुखी और गिली सामाग्रियों के साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को बेकिंग शीट पर ओवन में 325 डिग्री फारेनहाइट पर कुकीज़ को सुनहरा होने तक बेक करें।
  • इसके बाद आप कुकीज़ को ओवन से निकालकर उन्हें ठंडा होने दें और फिर आप इसे खा सकते हैं।

Nutrition

Serving: 1CookieCalories: 35kcalCarbohydrates: 2.8gProtein: 3.5gFat: 1.8g
Keyword peanut butter cookies, Peanut Butter Cookies Recipe In Hindi
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -

कोई जवाब दें

Recipe Rating




कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें