- Advertisement -
बाजार से चिपोटले चीज़ स्प्रेड खरीदना उतना महंगा नहीं पड़ता है जितना उसके इंग्रेडिएंट्स और प्रिजर्वेटिव्स साइड इफैक्ट देते है। इसी को खयाल में रखते हुए हम लेकर आए है मेक्सिकन डिशेज की जान, किसी भी अपीटाइजर्स के साथ परफेक्टली जमने वाला चिपोटले चीज़ स्प्रेड ( Chipotle Cheese Spread ) की रेसिपी को लेकर , जिसे बनाना है आसान और है स्वाद से भरपूर।
Chipotle Cheese Spread Recipe
घर पे बनाए ये प्रसिद्ध मेक्सिकन चीज़ स्प्रेड और एंजॉय करें टोस्टेड ब्रेड या नचोस या टैकोस के साथ।
Ingredients
- 1 लिटर दूध
- 2-3 tbsp नींबू का रस
- 2 tsp नमक ( फ्लेवर के लिए
- 150 ग्राम गाड़ा दही ( Hung Curd
- 1 चीज़ का टुकड़ा
- थोड़ा सा नमक
- 3 कश्मीरी लाल मिर्ची अक्खी भीगी हुई
- 2-3 tbsp बारिक कटी हुई जैतून
- 2-3 tbsp जलपिनोज
- 2-3 tbsp सुखा हुआ धूप वाले टमाटर
- ½ tsp ओरिगेनो
- 1 tbsp कोतमीर बारिक कटी हुई
- 1 tbsp लहसुन बारिक कटा हुआ फ्राई किया हुआ
- थोड़ी सी कली मिर्च
Instructions
- एक बड़े बर्तन में दूध उबालकर, नींबू का रस डालकर उसे फाड़ ले, अब इसे छान ले, और धो ले, कपड़े से पूरा पानी निचोड़ लें।
- एक बड़े मिक्सर जार में छेना, गाड़ा दही, काली मिर्च, भीगी हुई लाल सुखी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, 1 चीज़ का टुकड़ा डालकर अच्छे से पिस लें।
- अब इस में बारीक कटा हुआ जैतून, जलापेनोस, सूखे हुए टमाटर, क्रश किया हुआ ओरिगेनों, कोतमीर के पत्ते, क्रिस्पी गार्लिक और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।
- इसे एक डब्बे में निकाल कर फ्रिज में रख के, अपने फेवरेट डिशेज के साथ सर्व करें
Nutrition
Serving: 1OunceCalories: 60kcalCarbohydrates: 3.5gProtein: 6.9gFat: 8.6gSodium: 290mg
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -