Healthy Tea Recipe: रहना चाहते हैं एकदम फिट, तो आज से ही पीना शुरू करें हनीबश टी, जानें रेसिपी

0
23
- Advertisement -

आप भी अगर अपनी सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं और बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी चाय की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे पीकर आप हमेशा स्वस्थ और तरोताजा रहेंगे। हम बात कर रहे हैं हनीबश टी के बारे में। हनीबश टी दक्षिण अफ्रीकी की एक जड़ी बूटी है।

इसे हनीबश के पौधे से बनाया जाता है। हनीबश के पौधे की ये खासियत है कि इसमें से शहद जैसी खुशबू आती है। इससे चाय मीठी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं हनीबश टी कैसे बनाये।

Honeybush Tea recipe

आप भी अगर अपनी सेहत को स्वस्थ रखना चाहते हैं और बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी चाय की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे पीकर आप हमेशा स्वस्थ और तरोताजा रहेंगे। हम बात कर रहे हैं हनीबश टी के बारे में।
Cook Time 5 minutes
Total Time 5 minutes
Course healthy drinks, tea
Cuisine Indian
Servings 3 People
Calories 120 kcal

Ingredients
  

  • 7-8 हनीबश टी की पत्तियां
  • 200 Ml पानी
  • 2 Tbsp शहद
  • 4 -5 बर्फ

Instructions
 

  • वैसे तो हनीबश टी बैग्स बाजार में भी मिलते हैं जो तुरंत बन जाती है। लेकिन अगर आप घर में हनीबश टी बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप हनीबश टी की पत्तियों को खरीदकर घर ले आएं और फिर इन्हें अच्छे से धो लें।
  • फिर आप एक बर्तन में पानी डालें और गर्म हो जाने पर उसमें हनीबश की 7-8 पत्तियों को डालकर अच्छे से उबाल लें।
  • फिर आप चाय को छानकर उसमें शहद मिलाकर मिक्स कर लें।
  • इस प्रकार आपकी गर्म हनीबश टी बनकर तैयार है।
  • यदि आप हनीबश आइस टी पीना चाहते हैं तो बस इसे गर्म करने की जगह इसमें बर्फ डाल दें।

Nutrition

Serving: 1CupCalories: 120kcalCarbohydrates: 10.5gProtein: 6.8gFat: 3.8g
Keyword Honeybush Tea, honeybush tea recipe in Hindi
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -

कोई जवाब दें

Recipe Rating




कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें