- Advertisement -
Instant Ready to Eat Pasta Recipe ( झटपट तैयार होने वाली पास्ता की रेसिपी ): शाम को लंच या डिनर में जब लगे तेज भूख तो मात्र 15 मिनट में झटपट चटकेदार रेडी होने वाली,स्वाद से भरपूर यह पास्ता रेसिपी जरूर करें ट्राई। बच्चों के साथ बड़े भी होजाएंगे खुश।
Instant Ready to Eat Pasta Recipe ( झटपट तैयार होने वाली पास्ता की रेसिपी )
Instant Ready to Eat Pasta Recipe ( झटपट तैयार होने वाली पास्ता की रेसिपी ): शाम को लंच या डिनर में जब लगे तेज भूख तो मात्र 15 मिनट में झटपट चटकेदार रेडी होने वाली,स्वाद से भरपूर यह पास्ता रेसिपी जरूर करें ट्राई। बच्चों के साथ बड़े भी होजाएंगे खुश।
Ingredients
- 1 tbsp मस्का
- ¼ cup प्याज स्लाइस की हुई
- ¼ cup शिमला मिर्च बारिकी से कटा हुआ
- 1 tsp हरी मिर्ची बारिकी से कटी हुई
- 1 tsp लासुन बारिकी से कटा हुआ
- 1 cup पास्ता
- 1 tsp नमक
- 1½ cup पानी
- 2 tbsp पिज्जा सॉस
- चिल्ली फ्लेक्स – स्वाद अनुसार
- ओरिगेनो – स्वाद अनुसार
- 1 चीज स्लाइस
Instructions
- एक नॉन स्टिक पैन में मीडियम आंच पे, मस्का डालें, इस में लहसुन डालकर मिक्स करें, अब इस में हरी मिर्च शामिल करें।
- इस में थोड़े सेकंड्स बाद, प्याज और शिमला मिर्च और नमक भी डालें।
- इस में पास्ता शामिल करें, इस के साथ पिज्जा पास्ता सॉस डालें। अच्छे से मिक्स करें।
- इस में एक चीज स्लाइस डालें, अब पानी को डालकर इसे ढक कर धीमी आंच पे 8-9 मिनट पकाए।
- ऊपर से ओरिगेनो और चिल्ली फ्लेक्स डालकर कुछ सेकंड्स पकाए।
- गरमा गरम सर्व करें।
Nutrition
Serving: 1personCalories: 0.161kcalCarbohydrates: 26.9gProtein: 33.7gFat: 3.9gSodium: 83.1mgCalcium: 28mgIron: 0.4mg
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -