- Advertisement -
डिनर अगर स्वादिष्ट हो, तो मजा आ जाता है। पनीर से बनी डिश बहुत स्वादिष्ट लगती है। ऐसी ही एक डिश पनीर टिक्का, मटर पनीर है जिसकी रेसिपी हम आपको पहले ही बता चुके हैं। आज हम आपको शाही पनीर की रेसिपी बताने वाले हैं।
अगर आपने कभी शाही पनीर खाई है, तो आप इसके स्वाद से जरूर परिचित होंगे। हालांकि, इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है, लेकिन एक बार बन जाने के बाद आपकी सारी मेहनत वसूल हो जाती हैं। अगर आपको शाही पनीर बनाने की रेसिपी सीखनी है तो, आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Shahi Paneer Recipe
डिनर अगर स्वादिष्ट हो, तो मजा आ जाता है। पनीर से बनी डिश बहुत स्वादिष्ट लगती है। ऐसी ही एक डिश पनीर टिक्का है (Paneer Tikka Recipe), जिसकी रेसिपी हम आपको पहले ही बता चुके हैं। आज हम आपको शाही पनीर की रेसिपी बताने वाले हैं।
Ingredients
शाही पनीर बनाने की सामग्री (Shahi Paneer Recipe Ingredients)
- ⅓ कप खजबूजे के बीज
- 3 बड़ा चम्मच मक्खन
- 1 छोटा चम्मच जीरा
- 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 3 टमाटर
- 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- हरी मिर्च – 2
- 300 ग्राम पनीर
- 2 छोटा चम्मच हरा धनिया
- 3 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ पनीर
Instructions
शाही पनीर बनाने की विधि (How to make Shahi Paneer Recipe In Hindi)
- सबसे पहले आप खरबूजे के बीज को पानी में भिगोकर 30 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद आप एक स्मूथ पेस्ट बना लें और एक तरफ रख दें।
- इसके बाद आप एक पैन में घी गर्म करके इसमें जीरा डाल दें। जब ये चटकने लगे तो इसमें अदरक डाल दें और कुछ देर पका लें। अब टमाटर की प्युरी डालकर इसे पका लें। अब इसमें खरबूजे के बीज का पेस्ट डालें और इसे अच्छी तरह चला लें।
- अब इसमें हल्दी, नमक, धनिया और लाल मिर्च डाल दें। अब इसमें क्रशड पनीर डालकर इसे उबाल लें।
- अब आप इसमें पनीर के टुकड़े डालें और ग्रेवी से अच्छी तरह ढक दें। अब आपका शाही पनीर बनकर तैयार है। अंत में इसमें मक्खन और हरी धनिया डालकर सभी को सर्व करें।
Nutrition
Serving: 1PlateCalories: 198kcalCarbohydrates: 12.5gProtein: 9.5gFat: 3.6g
Tried this recipe?Let us know how it was!
- Advertisement -